
चचेरी बहन को घर में अकेली देख उसे बंधक बनाकर चार साथियों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना 10 दिन पहले की बताई जा रही है। जब माता और पिता पहुंचे तो लड़की ने आपबीती सुनाई। इसके बाद पिता ने इसकी सूचना झाझा पुलिस को दी।
झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार का कहना है कि सामूहिक दुष्कर्म मामले में पांच लोगों के विरुद्ध झाझा थाने में केस दर्ज किया गया है। लड़की की मेडिकल जांच कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इधर, पीड़िता के माता-पिता ने बताया कि पैसा के अभाव के कारण पटना जाकर मजदूरी करने का निर्णय लिया। अपनी नाबालिग पुत्री को अपने भाई के पास छोड़ दिया। घटना के दिन भाई और उसकी पत्नी काम करने के लिए दूसरे गांव गए हुए थे। वह घर में अकेली थी। उसे अकेली देख चचेरा भाई चार अन्य साथियों के साथ घर आया और उसको बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया।