January 19, 2026

बोधगया थाना क्षेत्र के अमवां गांव में केवल एक इंच जमीन के लिए चल रहे पारिवारिक विवाद ने रविवार की अहले सुबह हिंसक रूपले लिया।
शनिवार की आधी रात के बाद एक ही परिवार के तीन लोगों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया। इस घटना में पति-पत्नी और उनका ढाई वर्षीय मासूम बेटा गंभीर रूप से झुलस गया। तीनों को मगध मेडिकल कॉलेज
अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घायलों की पहचान अमवां निवासी रामसेवक शाह के पुत्र 35 वर्षीय राणाफुलेश्वर, उनकी पत्नी 28 वर्षीय नीलू कुमारी और ढाई वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार के रूप में हुई है। नीलू कुमारी ने बताया कि संपत्ति बंटवारे को लेकर लंबे समय सेविवाद चल रहा था और केवल
एक इंच जमीन के लिए उनके भैंसुर और जेठानी ने यह साजिश रची। उन्होंने जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगया। नीलू कुमारी ने बताया कि शनिवार रात भैंसुर और जेठानी उनके कमरे में आए और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग लगते ही परिवार ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग पहुंचे और तीनों को किसी तरह बचाया। घायल राणाफुलेश्वर के पिता रामसेवक शाह ने बताया कि उनके दोनों बेटे सरकारी शिक्षक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *