कोल्हान यूनिवर्सिटी ने मान्यात प्राप्त मिसेस केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज का दीक्षांत समारोह कदमा कुडी मोहंती ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोल्हान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार कोल्हान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा रंजीत कुमार कर्ण ने एकेडमिक एक्सीलेंस व इनोवेशन के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने ग्रेजुएट्स से रिसर्च और नैतिकता के जरिए राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की. उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रगति की नींव है।
मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज के दीक्षांत समारोह में सेशन 2018-21, 2019-22 व 2020-23 के पास होने वाले छात्रों को कोल्हान यूनिवर्सिटी के निर्देश के अनुसार स्नातक डिग्री बांटी गई. साथ ही यूनिवर्सिटी टॉपर्स व चांसलर अवार्ड विजेता को सम्मानित किया गया. इस मौके पर एलबीएसएम के प्राचार्य व कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. अशोक कुमार झा ने छात्रों को समाज की बेहतरी व सांस्कृतिक समृद्धि के लिए अपने स्किल्स का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया और भाषाई विरासत व सर्वांगीण विकास के महत्व पर प्रकाश डाला।
कॉलेज की एक्टिंग प्रोफेसर इंचार्ज डा. रीता कुमारी ने स्टूडेंट्स की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम न सिर्फ डिग्री पूरी होने का जश्न मना रहे हैं, बल्कि हमारे स्टूडेंट्स के प्रभावशाली करियर की यात्रा की शुरुआत का भी जश्न मना रहे हैं। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन व राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस मौके पर जेम फाउंडेशन के एडमिनिस्ट्रेटर ए एफ मदन, जीजू थॉमस, नवीन कुमार, मिसेस केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डा. मीता जाखनवाल आदि मौजूद थे।
