October 26, 2025

फतुहा प्रखंड क्षेत्र के सैदनपुर और मसाढ़ी गांवों बीच शुक्रवार की सुबह दतियाला-विहटा-सरमेरा पथ पर एक कंटेनर ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने सामने जबरदस्त टाकर हो गई। इस हादसे में कंटेनर चालक की मौत हो गई, जबकि स्कॉर्पियो पर सवार एक ही परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृत कंटेनर चालक की पहाचान प्रभोद कुमार (30 वर्ष), निवासी नानपुर बेरिया, थाना-गोपालपुर के रूप में की गई है।

हादसे के बाद घायल स्कॉर्पियो सवारों में कुसुम देवी, माही कुमारी, दो बच्चे और स्कार्पियो चालक शामिल हैं। सभी को बेलद रात्रक स्थित नर्सिंग होम में भती कराया गया है। मृत चालक के परिजनों का आरोप है कि चालक को लोगों ने मीट कर मार डाला है। इसे लेकर उन्होंने जमकर हंगामा भी किया। गौरीचक थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि चालक की मौत सड़क हादसे में हुई या फिर मारपीट में। उन्होंने कहा कि यदि जांच में हत्या की पुष्टि होती है, तो दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो साग पटना से फतुहा के नरमा गांव जा रहे थे, जबकि कंटेनर चालक प्रमोद कुमार बिहटा की और पालेकर जा रहा था।

मसाढ़ी और सैदनपुर के बीच दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई जिससे दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही कंटेनर चालक के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्हेंनि जब प्रमोद का शव देखा तो दंग रह गए। चालक के दोनों हाथ पीछे की और लाल गमछे से बंधे हुए थे। परिजनों ने आरोप लगाया कि टक्कर के बाद आक्रोशित लोगों ने प्रमोद को पकड़कर बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची गौरीचक पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *