November 22, 2024
  • पटना, बेंगलुरु से पटना आ रहे इंडिगो के विमान में सवार एक यात्री ने दूसरे सहयात्री पर अचानक हमला बोल दिया। घटना विमान संख्या 6ई 6451 में उस समय हुई जब यह विमान पटना एयरपोर्ट पर उतरने वाला था। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि हमला करने वाला युवक मानसिक रूप से परेशान और थोड़ा विक्षिप्त लग रहा है। पूछताछ के दौरान वह माफी मांगने लगा। इधर, जिस यात्री पर हमला हुआ उसने हमलावर यात्री को पहले से पहचान होने से इनकार कर दिया। उसने इस बाबत कोई लिखित शिकायत नहीं की है।

दरअसल, लैंडिंग से पूर्व जैसे ही विमान के केबिन की बत्तियां बंद की गई अचानक एक यात्री उठा और गाली-गलौज करते हुए आगे की सीट पर बैठे यात्री पर मुक्के बरसाने लगा।

जब तक लोग मामले को समझते तब तक वह दो-चार मुक्के जमा चुका था। अचानक हुई घटना के बाद विमान में मौजूद यात्री अचंभित रह गए। कुछ देर तक विमान में अफरातफरी की स्थिति रही। किसी तरह क्रू सदस्यों ने हमलावर यात्री को रोका। इधर, विमान के रनवे पर उतरने और स्थिति के नियंत्रण में आने के बाद एविएशन सिक्योरिटी स्टॉफ ने हमलावर यात्री को विमान से उतारा। देर रात तक उक्त यात्री से पूछताछ होती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *