
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को देश की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगले दो साल में एक लाख युवाओं को राज्य पुलिस विभाग में भर्ती किया जाएगा। सीएम योगी ने आगे कहा कि इसके अलावा आने वाले दो सालों में दो लाख युवाओं को राज्य सरकार की नौकरियों में शामिल किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य में युवाओं के साथ कोई भेदभाव नहीं है। उन्होंने कहा, “युवाओं को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सरकारी नौकरी मिल रही है। पिछले साढ़े सात साल में हमने साढ़े छह लाख से ज्यादा युवाओं को नौकरी दी है। शनिवार को हमने राज्य की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती प्रक्रिया की लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक पूरी की, जिससे 60,200 से ज्यादा युवाओं को पुलिस बल में सेवा करने का मौका मिलेगा।”सीएम योगी वाराणसी में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सह कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
युवाओं को सार्थक राजनीति का मंत्र देते हुए सीएम योगी ने उनका ध्यान अटल जी की शिक्षाओं की ओर आकर्षित किया। उन्होंने युवाओं से एक बात हमेशा याद रखने को कहा कि सिद्धांतों के बिना राजनीति मौत का जाल है। उन्होंने कहा, “हमें किसी भी प्रलोभन में नहीं फंसना चाहिए और अपने मूल्यों से समझौता नहीं करना चाहिए, चाहे कुछ भी हो जाए।”
“हमने युवाओं को रोजगार देने पर काम किया और आज परिणाम सबके सामने हैं। राज्य के युवाओं को उनके अपने जिले और गांव में ही रोजगार मिल रहा है। देश और दुनिया का हर बड़ा निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहता है, जो अब देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। यह सब युवा शक्ति पर हमारे फोकस के कारण संभव हुआ है। हमारा लक्ष्य अगले 3-4 साल में राज्य को देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था बनाना है।” उन्होंने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं से संगठन को हर मायने में नंबर वन बनाने का आह्वान किया।