December 22, 2024

दनिशासों घर से चार दिन पूर्व गुरुवार की शाम खेलने विकले ऋषभ कुमार (तीन वर्ष) की हत्या कर बदमाशों ने शव को गांव के बाहर पहुंच में फेंक दिया। रविवार को बच्चे का शव सिंगरियावां गांव के पश्चिम में स्थित ठाकुरबाड़ी के संधीप पर्छन से बरामद किया गया। स्वजनों के अनुसार बच्चे का कपड़ा बदला हुआ था। शनिवार को श्वान दस्ते की हीम छानबीन के लिए पहुंची थी. हीम में शामिल कुत्ता पईन के समीप जाकर रुक जा रहा था, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था। रविवार की सुबह ग्रामीणों की नजर – पानी में तैरते शव पर पड़ी। इसके बाद स्वजन और ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हंगामा करते हुए घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ धक्का- मुक्की भी की। घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी-2 पंकज कुमार ने बताया कि शाहजहांपुर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। हंगामे की सूचना पर पहुंचे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बच्चे की हत्या की पुष्टि करते हुए तकनीकी अनुसंधान कर हर हाल में दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

मृतक ऋषभ के नाना सरोज यादव ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। उनकी पुत्री प्रियंका कुमारी गर्भावस्था में मायके आई थी। सुबह गढ़िया कोना के आहर में बच्चे का शव देख ग्रामीणों ने शोर किया। जिसके बाद वे लोग घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की। ऋषभ कुमार के पिता और शिवचक निवासी नीरज कुमार ने बताया कि उनका इकलौता पुत्र था। पुलिस ने शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए पटना भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *