
शहर में पुलिस ने बुधवार को वाहन जांच के दौरान हथियार तस्करी का भंडाफोड़ किया। इस दौरान पिता-पुत्र समेत तीन को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने यह जानकारी दी।
गिरफ्तार लोगों में भगवान बाजार क्षेत्र के मेराजुद्दीन खान उर्फ गुड्डु खान, उसका पुत्र इंतेखाब खान व टाउन थाना क्षेत्र के किशन जायसवाल हैं। मेराजुद्दीन जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का पूर्व महासचिव रह चुका है। अल्पसंख्यक
प्रदेश इकाई में सक्रिय होने के दौरान लोकसभा चुनाव में राजद की राजनीतिक गतिविधि में संलिप्ता पायी गयी थी। जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा, अब वे पार्टी से नहीं जुड़े हैं। एसएसपी ने कहा कि चाहे किसी भी दल के व्यक्ति हों, गलत कार्य में पकड़ाने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।