जमशेदपुर की 27 वर्ष पुरानी सबसे विश्वसनीय कोचिंग संस्थान चाणक्य कैरियर एकेडमी, शहर के छात्र और छात्राओं के लिए स्कालरशिप टेस्ट लेकर आई है । आईएएस, जे पी एस सी, बैंक ,एस एस सी , रेलवे के तैयारी कर रहे छात्र -छात्राओं के लिए ये एक सुनहरा अवसर है । टेस्ट में सफल छात्र-छात्राओं के लिए 100% तक स्कालरशिप की ब्यवस्था है । एस सी , एस टी और जरूरतमंद छात्र -छात्राओं के लिए फीस में विशेष छूट की व्यबस्था की गई है।
चाणक्य करियर एकेडमी में दिल्ली बेस्ड अनुभवी शिक्षक -शिक्षिकाओं के द्वारा सरकारी जॉब के लिए परीक्षा की तैयारी करायी जाती है। सैकड़ो छात्र -छात्राएं सफल होकर विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। निदेशक सुजीत कुमार झा ने बताया कि स्कालरशिप टेस्ट में बैठने के इच्छुक छात्र और छात्राएं चाणक्य अकैडमी के ऑफिस से 19 जनवरी ( सोमवार) से 24 जनवरी (शनिवार ) के अपराह्न 4 बजे तक फॉर्म लेकर भरकर जमा कर सकते हैं। स्कालरशिप टेस्ट 25 जनवरी को आयोजित होगा। टेस्ट से संबंधित सभी जानकारी फॉर्म जमा करते समय उपलब्ध करवाया जाएगा।
निदेशक सुजीत कुमार झा ने बताया कि स्कालरशिप टेस्ट के साथ साथ कैरियर गाइडलाइन प्रोग्राम और शिक्षक -शिक्षिकाओं के साथ चार दिवसीय इंटरेक्शन कार्यक्रम भी रखा गया है । इच्छुक छात्र -छात्राएं चाणक्य के ऑफिस से संपर्क कर अपना स्थान सुरक्षित करवा सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए निम्न मोबाइल नंबर 9570880011 पर संपर्क कर सकते हैं।
