January 17, 2026

पिछले तीन दिनों से जारी अत्यंत गंभीर एवं चिंताजनक परिस्थिति को लेकर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष व मनव केडिया व  महासचिवपुनीत कौंतिया ने गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में सिंहभूम चैंबर पूरी मजबूती व संवेदनशीलता के साथ शदेवांग गांधी एवं उनके परिवार के साथ खड़ा है। चैंबर पदाधिकारी अपहृत  कैरव गांधी की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन व उच्च पुलिस अधिकारियों के निरंतर संपर्क में हैं। अध्यक्ष मानव केडिया ने कहा कि इस जघन्य घटना को अंजाम देने वालों ने न केवल व्यापारी समाज बल्कि पूरे झारखंड की कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। शांतिप्रिय शहर के रूप में विगत दो दशकों से पहचान रखने वाले जमशेदपुर में इस प्रकार की घटना अत्यंत निंदनीय  चिंताजनक है।

चैंबर व अलग अलग व्यापारिक संगठनों को एसएसपी  पीयूष पांडे व डीजीपी की और से आश्वस्त किया गया है कि पुलिस प्रशासन पूरी तत्परता व अथक प्रयासों के साथ कार्य कर रहा है, ताकि कैरव गांधी को शीघ्र एवं सुरक्षित उनके परिवार तक वापस लाया जा सके। अपहरण के चौथे दिन भी पूरे परिवार व व्यापारिक समुदाय में गहरा तनाव एवं चिंता का माहौल बना हुआ है। इस अवसर पर  मनव केडिया ने सभी से अपील की कि पुलिस एवं प्रशासन पर पूर्ण विश्वास बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की अफवाहों एवं भ्रामक सूचनाओं से दूर रहें।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि आगामी एक से दो दिनों के भीतर इस मामले में ठोस प्रगति नहीं होती है, तो जमशेदपुर की सभी प्रमुख व्यापारिक व औद्योगिक संस्थाओं की एक संयुक्त बैठक सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में आहूत की जाएगी, ताकि आगे की सामूहिक रणनीति व आवश्यक कदमों पर विचार किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *