टाटा स्टील की ओर से इंटर कॉरपोरेट स्पोट्र्स टूर्नामेंट का आयोजन टीजीएस ग्राउंड गम्हरिया में किया गया जिसमें सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की टीम विजेता बनी। नॉम आउट प्रारूप में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में एचडीएफसी बैंक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए चैंबर की टीम ने उत्कृष्ट टीमवर्क, धारदार गेंदबाजी व संयमित बल्लेबाज़ी का परिचय देते हुए मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया. टूर्नामेंट की खास बात यह रही कि हर टीम में दो महिला खिलाडिय़ों का शामिल होना अनिवार्य था, जिससे प्रतियोगिता और अधिक समावेशी व उत्साहपूर्ण बनी।
चैंबर की महिला खिलाड़ी शीतल हीरवाल व वर्षा अग्रवाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस मौके पर चैम्बर अध्यक्ष मानव केडिया, महासचिव पुनीत कावंटिया, उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव विनोद शर्मा व कोषाध्यक्ष अनिल रिंगसिया मौजूद थे।
