
सीबीआइ ने आयकर निर्धारण की फेसलेस योजना को विफल करने वाले आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर विजेंद्र और उसके सहयोगी पश्चिम चंपारण के सीए दिनेश कुमार अग्रवाल को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. दिनेश वाल्मीकिनगर से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ चुका है।
सीबीआइ ने इससे पहले छह फरवरी 2025 को पश्चिम चंपारण, दिल्ली, मुंबई, ठाणे, बेंगलुरु और केरल में छापेमारी की थी. इस दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, रिश्वत भुगतान के सबूत और कुछ डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मिले थे. सीबीआइ ने इस संबंध में आयकर विभाग से मिली शिकायत के आधार जांच शुरू की थी।
साक्ष्य मिलने पर आयकर विभाग के एक डिप्टी कमिश्नर और दो इंस्पेक्टरों, पांच चार्टर्ड अकाउंटेंट और एक निजी व्यक्ति के साथ अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। दरअसर, केंद्र सरकार ने आयकर मूल्यांकन में भ्रष्टाचार रोकने के उद्देश्य से फेसलेस योजना शुरू की है. इसके तहत करदाता न तो कर निर्धारण अधिकारी का चेहरा देख पाते हैं और न ही उन्हें यह जानकारी होती है कि कर निर्धारण कौन कर रहा है।”