पश्चिम चंपारण में लौरिया क्षेत्र के विशुनपुरवा गांव में शादी की खुशी मातम में बदल गई। रविवार रात एनएच-727 पार कर रहे 22 बारातियों को बेकाबू कार ने ट्रक को ओवरटेक करने में रौंद दिया। हादसे में दूल्हे के फूफा, बस चालक सह मालिक समेत तीन की मौत हो गई। 19 बाराती घायल हो गए। इनमें दो किशोर और बाकी युवा हैं।
घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। लोगों ने घायलों को लौरिया सीएचसी पहुंचाया। वहां सिर्फ आयुष डॉक्टर थे। उन्होंने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। अन्य को जीएमसीएच रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है। कार मालिक फरार है। उसकी पहचान की जा रही है। हादसे में नेपाल के कलेया निवासी दूल्हे के फूफा हरिशंकर कुशवाहा (40), मामा विशुनपुरवा निवासी दिनेश कुशवाहा
(25) व बस मालिक शिकारपुर के टीडी कुईयां वार्ड-6 के राजेश महतो (47) की मौत हो गई।चिकित्साकर्मियों से मारपीटः हादसे में घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां तीन को मृत घोषित करते ही बारातियों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने आयुष डॉक्टरों के साथ स्वास्थ्यकर्मियों की पिटाई शुरू कर दी। बाद में इलाज शुरू कर कुछ घायलों को रेफर कर दिया। बारातियों का आरोप है। ड्यूटी पर डॉक्टर और स्टाफ नहीं डेढ़ दर्जन घायल पहुंचे थे। यदि समय पर इलाज होता तो संभव था कि कोई बच भी सकता था।
