November 21, 2024

औरंगाबाद जिले के दाउदगनर थाना क्षेत्र के बारुण- दाउदनगर मुख्य पथ पर चमन बिगहा गांव के पास बेकाबू कार सोमवार की रात पटना कैनाल में गिर पड़ी। कार के नहर में गिरने से गेट व शीशे लाक हो गए और उसपर सवार पांच लोगों की मौत हो गई। कार सवार एक अन्य युवक की तलाश जारी है। थाना अध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि पांचों मृतक पटना के राजीव नगर में अपने व किराए के मकान में रहते थे। इनमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं।

सभी गुप्ता धाम से महादेव का जलाभिषेक कर पटना लौट रहे थे। एसडीपीओ ऋषि राज ने बताया कि घटनास्थल के पास सड़क बिल्कुल सीधी और सपाट है। वहां कोई ब्रेकर भी नहीं है। दुर्घटना का

* औरंगाबाद में हुई दुर्घटना, रोहतास के गुप्ताधाम से पटना लौटने के दौरान हुई दुर्घटना

लापता एक की तलाश जारी, कार के नहर में गिरने से गेट और शीशे हो गए थे लाक

* मृतकों में वैशाली व पश्चिम चंपारण के निवासी, सभी पटना के राजीव नगर में किराए में रहते थे

औरंगाबाद में हादसे के बाद नहर में गिरी कार जागरण

कारण कार का अनियंत्रित होना या चालक को झपकी आना प्रतीत होता है। छठे युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ बुलाई गई है। विष्णु दयाल सिंह के 38 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार वैशाली के जंदाहा थाना के पानापुर बटेश्वर नाथ निवासी थे। वह पटना के राजीव

नगर में शंकर सिंह के मकान में किराएदार थे। शिवजी राय के 40 वर्षीय पुत्र कन्हैया राय और कन्हैया राय के इकलौते 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार का राजीव नगर रोड नंबर 15 ई में अपना मकान है। उनके मकान में किराएदार भुलेटन चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र नारायण चौहान

की भी मौत हुई है। पांचवें मृतक निर्मल कुमार पांडेय के 32 वर्षीय पुत्र रवि कुमार हैं। वे डा. एमजी साहा रोड थाना सरसोना जिला पश्चिमी चंपारण के मूल निवासी थे। पटना के राजीव नगर में रोड नंबर 15 में सुधाकर शर्मा के मकान में किराए पर रहते थे। राजीव नगर निवासी अमित

कुमार की तलाश जारी है। पुलिस को उनका दो मोबाइल मिला है। मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे ग्रामीणों ने नहर में ए CTक कार देखकर 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने नहर से कार निकलवाई तो उसमें पांच शव मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *