राजपुर थाना के रसेन गांव में – बुधवार को एक मां ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर खालिया। इलाज के दौरान एक बेटे की मौत हो गई, वहीं महिला और – उसके दो बच्चों की हालत नाजुक देख – डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिएहायर सेंटर -रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक राजपुर थानाके नरसेन गांव निवासी त्रिलोकी चौधरी के पुत्र क जीतेंद्र चौधरी की पत्नी रूबी देवी (30) ने बुधवार को जहर खा लिया। उसने अपने
तीनों बच्चों करण (5), अर्जुन (3) और राधा (2) को भी जहर खिला दिया। हालत बिगड़ी तो आनन-फानन में चारों कोराजपुर पीएचसीले जाया गया, जहांसे उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया। यहां इलाज के दौरान पांच वर्षीयकरण की मौत
हो गई। रूबी और उसके दो बच्चों की स्थिति काफी खराब थी। सदर अस्पताल केचिकित्सक ने तीनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना के संबंध में बताया गया कि महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर ऐसा कदम उठाया। सास का कहना था कि बहू ने खुद ऐसा किया है। वहीं रूबी के पिता संजय चौधरी का आरोप था कि उनकी बेटी को काफी मारा-पीटा जाता था। बीते मंगलवार की रात भी ससुराल में उसे बुरी तरह पीटा गया।
