सीवान के धनौटी थाना क्षेत्र के सलेमपुर व धनौटी मठ के बीच में स्थित भरधुही मोड़ पर संचालित एक शिक्षण संस्थान की बच्चों से भरी बस रविवार की दोपहर तुर्कपट्टी आने के मधुरिया चौहान पट्टी स्थित घाघी नदी के समीप गड्ढे में पलट गई। बस में कक्षा 9 और 10 के 38 बच्चों समेत कुल 43 लोग सवार थे। इनमें से 26 बच्चों और शिक्षक को मिलाकर 29 घायल हुए।
दो बच्चों की हालत गंभीर बताई गई है। सीएचसी फाजिलनगर में प्राथमिक उपचार के बाद परिजन बच्चों के अपने साथ ले गए। सीवान के सलेमपुर में संचालित एम स्टडी प्वाइंट कोचिंग सेंटर के बच्चे और स्टाफ बस से कुशीनगर शैक्षणिक भ्रमण पर आ रहे थे।
बस में 38 बच्चों के अलावा संस्थान के डायरेक्टर, शिक्षक, चालक, खलासी मिलाकर 43 लोग सवार थे। कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में फोरलेन पर मधुरिया चौहान पट्टी स्थित घाघी नदी के समीप ओवरटेक कर रहे ट्रक की ठोकर लगने से बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई।