जिले के वैशाली थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी हॉस्टल में रह रहे सात वर्षीय बच्चे की रविवार की सुबह गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर तोड़फोड़ और पथराव किया।हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी कुछ आक्रोशित युवकों ने पत्थर फेंके। इसके बाद एसडीपीओ की अगुवाई में कई थानों की पुलिस पहुंची और लोगों को काबू में किया।
फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौक स्थित ज्ञान प्रतियोगिता निकेतन कोचिंग हॉस्टल में हुई। मृत बच्चे की पहचान अर्जुन ठाकुर (उम्र 7 वर्ष), पिता रमाशंकर ठाकुर सैयद मतैया उर्फ कल्याणपुर गांव थाना बेलसर ओपी के रूप में हुई है।अर्जुन अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और सैनिक स्कूल की तैयारी के लिए परिवार के लोगों ने उसे हॉस्टल में रखा था। वह पिछले एक वर्ष से यहां रह रहा था। उसकी मां की मौत दो वर्ष पूर्व हुई थी। पिता दूसरे प्रदेश में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं।
प्रथम दृष्टया गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका है। हॉस्टल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। हॉस्टल संचालक सहित 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी। – गोपाल मंडल, डीएसपी पूरा इलाका छावनी में तब्दील ज्ञान प्रतियोगिता निकेतन हॉस्टल में रविवार को छात्र की मौत के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल हो गया। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी की और पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया। भगवानपुर, करताहां, सराय, लालगंज, पटेढ़ी बेलसर, वैशाली थाने के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल को भी मौके पर भेजा गया।
