
थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को भाई ने अपने से छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। पत्नी को आइसक्रीम खिलाने पर गलत मंशा रखने वाले भाई की इस करतूत से इलाके में सनसनी फैल गयी।
मृतक की मां ने बताया कि संझले बेटे ने तीन आइसक्रीम खरीदी थी। एक खुद खाई, एक मुझे दी और एक अपनी नई भाभी को दी। भाभी को आइसक्रीम देने के कारण मंझले भाई ने गलत समझ लिया और चाकू निकाल छोटे भाई के सीने पर प्रहार कर दिया। चाकू सीने के बाईं तरफ लगने से वह लहूलुहान हो गया।
परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिए लेकर गए जहां स्थिति नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित भाई फरार है।