January 23, 2026

थाना क्षेत्र के बड़रम में बम बनाने के दौरान ब्लास्ट होने से बम बनाने वाले चीथड़े उड़ गए। इस दौरान अफरातफरी मच गई। मृतक की पहचान मोहम्मद मुर्तुजा मंसूरी (50) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि मोहम्मद मुर्तुजा मंसूरी गुरुवार को घर में बम बना रहे थे तभी बम फट गया जिससे उनके चीथड़े उड़ गए। इससे पूरा क्षेत्र दहल गया।
ग्रामीणों ने बताया कि यह आवाज इतनी जोरदार थी कि तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। यह घटना गुरुवार को करीब 11.30 बजे घटी। आनन-फानन में जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि पक्के मकान के पीछे बना करकटनुमा घर जहां धमाका हुआ हैl
उस घर का करकट एवं ईंट ध्वस्त होकर बिखर गया है। मुर्तुजा का सिर धड़ से गायब हो चुका है तथा शव के कई टुकड़े घर में इधर-उधर बिखरे पड़े थे।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी पूरन कुमार झा, मैरवा एसडीपीओ गौरी कुमारी, हुसैनगंज थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह, आंदर थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह एवं एफएसएल टीम की अधिकारी पूजा सिंह ने पहुंचकर गहरी छानबीन किया। एसपी ने बताया कि मृतक पटाखे बनाने के काम करता था। इतना जोर धमाका जांच का विषय है, मामले की जांच की जा रही है।
ग्रामीणों के अनुसार मुर्तुजा बहुत दिनों से पटाखा बनाकर शादी विवाह में उड़ाने का काम करते थे। विगत 2019 में भी मुर्तुर्जा के घर में अचानक पटाखे फूटने से पूरा घर ध्वस्त हो गया था तथा घर में रखा सामान जलकर राख हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *