January 31, 2026

अहियापुर थाना इलाके के बैरिया स्थित पटना बस स्टैंड के सामने पेट्रोल पंप के पास गोस्वामी रेस्ट हाउस में पिता-पुत्र की संदिग्ध हालत में बंद कमरे में लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया।
एफएसएल टीम मौके पर पहुंचे जांच के लिए नमूने एकत्रित किया है। मृतक कोलकाता के रहने वाले बताए जा रहे हैं। बंगाल के खिदिरपुर थाना क्षेत्र के पद्मापुकुर निवासी 37 वर्षीय सुभांकर साऊ तथा उसके 15 वर्षीय पुत्र देवांशु साऊ है। चार दिनों से होटल में ठहरे हुए थे। रेस्ट हाउस के मालिक पंकज गोस्वामी ने बताया कि पिता-पुत्र रूपये के कलेक्शन को लेकर अक्सर शहर आया-जाया करते थे। इससे पूर्व भी एक-दो बाहर उनके यहां की ठहरें थें।
गुरुवार की रात खाना खाकर सो गए। सुबह उठें नहीं। शाम का स्टाफ बिजली ब्लब जलानें गए तो कमरा बंद था। ठकठकाने पर नहीं खोला। इसके बाद स्टाफ ने उन्हें सूचना दिया। जिसके बाद वह पहुंचे तो गेट नहीं खुलने पर पुलिस को सूचना दिया। पुलिस के पहुंचने पर गेट खोला गया तो दोनों लटकें थें। हालांकि कमरे की छत की ऊंचाई कुछ अधिक नहीं थी।
पंकज गोस्वामी ने बताया कि जिस कमरे में पिता-पुत्र का लटका शव मिला है, उस कमरे में आठ बेड हैं। पर पिता पुत्र के आलावा कोई अन्य नहीं ठहरें थें।इधर, थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है। पैटर्न लाख की वजह से स्वजन का नंबर नहीं मिल सका है। जिसके कारण सूचना नहीं दी जा सकीं है। उनके आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए शव को पोस्टमार्टम गृह में रखा गया है। बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों में अफरातफरी मचीं रही। लोगों ने होटल में पिता-पुत्र के लटकें शव की स्थिति को देख हत्या की आशंका जता रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *