दिघवारा (सारण): दिघवारा थाना क्षेत्र के विशुनपुर उन्हचक गांव के बीच माही नदी में शुक्रवार को विद्यार्थियों से लदी एक छोटी नाव (डेंगी) के पलट जाने से उस पर सवार । 20 स्कूली बच्चे तेज धारा में गिर गए। हालांकि वहां मौजूद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को बाहर निकाला। इससे बड़ा हादसा टल गया। इधर, हादसे की जानकारी मिलने पर दिघवारा सीओ मिट्टू कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली।
सीओ ने नाव को जब्त करते हुए उसके मालिक पर एफआईआर करने का आदेश दिया। साथ ही बिना लाइसेंस वाले नावों के परिचालन पर रोक लगा दो।
जानकारी के अनुसार देववारा प्रखंड की कुरैया पंचायत के पुरुषोत्तमपुर, शोभेपुर व विशुनपुर समेत कुछ अन्य गांवों के बच्चे हर दिन को तरह शुक्रवार को नाव से नदी पार कर आदर्श मध्य विद्यालय निजाच पढ़ने जा रहे थे। उन्हचक घाट पहुंच से पहले ही नाव अनियंत्रित होक पलट गयी।