December 22, 2024

एक दर्जन बैंक डकैती कांड को अंजाम देने वाला वांटेड अजय कुमार उर्फ काका शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे एसटीएफ के साथ हुये मुठभेड़ में मारा गया। वह मूल रूप से सारण जिले के रिविलगंज थानांतर्गत नटवर सेमरिया गांव का रहने वाला था। अजय पर सारण के अलावा भोजपुर में भी कई मामले दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर को बांह में गोली लगी है। वे खतरे से बाहर हैं।

एसटीएफ को यह सूचना मिली थी कि अजय जक्कनपुर थानांतर्गत संजय नगर रोड नंबर 10 स्थित एक मकान में किराये पर रह रहा है। इस सूचना के बाद एसटीएफ की टीम दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। एसटीएफ जैसे ही मकान के पहले तल्ले पर पहुंची अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी। यह देख टीम का नेतृत्व कर रहे एसटीएफ के इंस्पेक्टर और अन्य जवानों ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की।

इस दौरान एसटीएफ की ओर से चली गोली अपराधी को जा लगी जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा। जबकि, बैंक लुटेरे लुटेरे की एक गोली इंस्पेक्टर दिवाकर के बुलेटप्रेफ में लगी और दूसरी उनके बहि में लगते हुये निकल गई। बाद में एसटीएफ के जवान घायल इंस्पेक्टर को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जबकि, सुटेरे को एनएमसीएच में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान डकैत की मौत हो गई। ऐसे हुआ ऑपरेशनः एसटीएफ के जवानों ने उस मकान को चारों ओर से घेर लिया जिसमें अप्राधों के छिपे होने की सूचना थी। इसके बाद एसटीएफ के कुछ जवान घर के मुख्य दरवाजे पर खड़े हो गये। जबकि, इंस्पेक्टर सहित चार जवान पहले तल्ते पर पहुंचे। इसी जगह कमरे में अजय व उसके दो साथी मौजूद थे। एसटीएफ को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। अजय के दो साथी मौके से भाग निकाले। जबकि, वह कमरे ही फायरिंग करने लगा। एसटीएफ जवाबी कार्रवाई की। गौरतलब है से ने कि अजय ने हरियाणा में भी बैंक लूट की संख्या में एक घर में थे अपराधी, दो मागने में सफल रहे बड़ी घटना को अंजाम दिया था। बीते वर्ष 2023 में इसने अरवान में एक्सिस बैंक में डाका डाला था। अजय पूर्व में निरंतक गिरोह के लिये काम करता था। निरंतक अभी पश्चिम बंगाल के में बंद है। अभी अजयने पास हीरो की कमान थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *