
भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ मंगलवार को 1.57 करोड़ की ठगी का मुकदमा कैंट थाने में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर दर्ज हुआ। आरोप है कि होटल कारोबारी को भोजपुरी फिल्म निर्माण में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये का चूना लगाया गया।
आरोपियों में पवन सिंह के अलावा प्रेमशंकर राय, उसकी पत्नी सीमा राय और निर्देशक अरविंद चौबे शामिल हैं। नाटी इमली निवासी विशाल सिंह का होटल और टूर ऐंड ट्रैवल का व्यवसाय है। कारोबारी ने बताया कि मुंबई में उसकी पहचान प्रेमशंकर राय और उसकी पत्नी से हुई थी।
दोनों ने भोजपुरी फिल्म बनाने के नाम पर करीब 1.57 करोड़ रुपये निवेश करवाए और भरोसा दिलाया कि सब्सिडी और मुनाफे के रूप में लौटाई जाएगी। इस पर विशाल सिंह ने किस्तों में लगभग 32.60 लाख रुपये व्यापारियों के खाते में जमा किए। फिल्म की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन इवेंट पर करीब 1.25 करोड़ रुपये खर्च किए। इसके बावजूद न तो रकम वापस की गई और न ही मुनाफे में हिस्सा दिया गया।