नवगछिया बाजार की सृष्टि चिरानिया ने नवगछिया के साथ- साथ अपने परिवार का नाम भी रोशन किया है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जमशेदपुर की कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा श्रृष्टि चिरानिया को 1.23 करोड़ रुपये सालाना पैकेज पर लॉक किया गया है।
उसकी इस सफलता पर उसके परिवार में खुशी की लहर है। सृष्टि 2018 की मैट्रिक परीक्षा में भागलपुर जिले की टॉपर भी रही थी। इसकी मेहनत और लगन एनआईटी जमशेदपुर से सृष्टि ने की है इंजीनियरिंग को देखकर परिवार के लोगों और गुरुजनों को उम्मीद थी की वह जरूर कोई बड़ी कामयाबी हासिल करेगी।
सृष्टि के पिता गोपाल चिरानिया का कपड़े का व्यवसाय है। मां ममता चिरानिया गृहिणी हैं। 1.23 करोड़ रुपये का पैकेज पाने वाली सृष्टि एनआईटी की एकमात्र छात्रा है।