
भाड़ा को लेकर हुए विवाद में एक आटो चालक ने महिला सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया। विरोध करने पर दुर्व्यवहार भी किया। महिला सिपाही निशु कुमारी ने इस संबंध में स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। बताया जाता है कि वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र की सिमपाड़ा गांव निवासी सिपाही निशु बक्सर जिले के डुमरांव में तैनात है। वह फिलहाल गर्दनीबाग सेंटर पर कार्यरत है। निशु ने पुलिस को बताया कि वह सगुना में एक डाक्टर से परामर्श लेने अपनी एक सहेली के साथ आ रही थी। खगौल से सगुना मोड़ के लिए आटो लिया था। चालक सगुना मोड़ की जगह सीधे दानापुर आटो स्टैंड लेकर आ गया। जब मैने कहा कि हमें सगुना मोड़ पर उतरना था, तो आटो चालक जबरन ज्यादा पैसे की मांग करने लगा, इसका विरोध करने पर थप्पड़ जड़ दिया। यह देख वहां रहे कुछ लोगों ने चालक को भगा दिया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सिंटू कुमार झा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।