
वाहन जांच के दौरान मंगलवार की देर रात बालू लदे ट्रक को रोकने पर आक्रोशित चालक और ट्रक के पीछे-पीछे चल रहे बालू (एंट्री) माफियाओं ने जिला परिवहन विभाग की गाड़ी में तोड़फोड़ की और कर्मी संग मारपीट की घटना को अंजाम दिया।हमले में जिला परिवहन विभाग के दो कर्मियों को काफी चोट लगी है। हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग भी की जिसमें एक महिला पदाधिकारी को भी हल्की चोट आई है। महिला पदाधिकारी के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। मारपीट की घटना में घायल पुलिस कर्मियों ने बुधवार की दोपहर हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज करवाया। इस दौरान मीडियाकर्मियों के सवालों से परिवहन विभाग के अधिकारी बचते दिखे।