March 12, 2025

वाहन जांच के दौरान मंगलवार की देर रात बालू लदे ट्रक को रोकने पर आक्रोशित चालक और ट्रक के पीछे-पीछे चल रहे बालू (एंट्री) माफियाओं ने जिला परिवहन विभाग की गाड़ी में तोड़फोड़ की और कर्मी संग मारपीट की घटना को अंजाम दिया।हमले में जिला परिवहन विभाग के दो कर्मियों को काफी चोट लगी है। हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग भी की जिसमें एक महिला पदाधिकारी को भी हल्की चोट आई है। महिला पदाधिकारी के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। मारपीट की घटना में घायल पुलिस कर्मियों ने बुधवार की दोपहर हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज करवाया। इस दौरान मीडियाकर्मियों के सवालों से परिवहन विभाग के अधिकारी बचते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *