भगवानपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की रात चोर भगवानपुर अड्डा चौक स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर का ताला काटकर मंदिर से श्रीराम, जानकी और हनुमान जी की मूर्ति चुराकर भाग निकले। चोरी हुई मुर्तियों में प्रभु श्रीराम भगवान की मूर्ति काफी पुरानी अष्टधातु की थी। जबकी जानकी और हनुमान जी की मूर्ति पीतल की थी। मंदिर से मूर्ति की चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घटना की विस्तृत जानकारी ली एवं जांच पड़ताल में जुट गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह मंदिर के पुजारी मदन झा, पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तो देखा की मंदिर का गेट खुला है और प्रभु श्रीराम जानकी और हनुमान जी की मूर्ति नहीं है।
