साकची देवनगर के कुष्ठ आश्रम में सासाकावा इंडिया लेप्रोसी फाउंडेशन की ओर से नि:शुल्क एमसीआर चप्पल नाप व वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला कुष्ठ परामर्शी डा. राजीव लोचन महतो ने कहा कि शरीर में किसी भी प्रकार का दाग व दाग में निश्चित सुनापन तो वह कुष्ठ रोग हो सकता है. उन्होंने इस तरह के मामले में लोगों को चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दी।
जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डा. रंजीत कुमार पांडा ने बताया की कुष्ठ रोग न अभिशाप है और न पिछले जन्म का पाप. यह एक बैक्टीरिया जनित रोग है और इसका ईलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों में नि:शुल्क उपलब्ध है। डेमियन फाउंडेशन के दुर्योधन बागती ने सेल्फ केयर के महत्व के बारे में बताया.उन्होंने रिकंस्ट्रक्टिभ सर्जरी के बारे में बताया कि इस सर्जरी के द्वारा दिव्यांगता को ठीक किया जा सकता है।
उन्होंने सहियाओं को कुष्ठ विभाग से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में भी जानकारी दी. इस मौके पर जिला कुष्ठ कल्याण समिति के महामंत्री मो. जैननुद्दीन, स्वास्थ्य प्रशिक्षक टुनेश्वर सिंह, प्रभात गोराई, संजय चटर्जी, संतोष आदि मौजूद थे।
