December 22, 2024

सन्हौला थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित शिवशक्ति मंदिर के ऊपरी तल पर स्थापित 6 मूर्तियां शनिवार की रात असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दी। इनमें मां दुर्गा, राम, सीता, लक्ष्मण और राधा-कृष्ण की मूर्तियां शामिल हैं। सुबह होते ही घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए और सुबह सात बजे थाना के सामने घोघा-सन्हौला सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कहलगांव एसडीओ अशोक मंडल, एसडीपीओ शिवानंद सिंह सहित आधा दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।

अधिकारियों ने लोगों को शांति से बात करने को कहा तो वे लोग उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव में एसडीपीओ की गाड़ी सहित तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई और सुबह करीब 11 बजे जाम समाप्त हो गया। सुबह से बंद सन्हौला बाजार की दुकानें भी धीरे धीरे खुलने लगीं। वहीं प्रदर्शन करने वाले आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस की मानें तो घटना के लगभग आधे घंटे बाद मूर्तियों को तोड़ने के मामले में थाना क्षेत्र के पलवा गांव निवासी मो. शाहबाज (20) को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया मंदिर के पुजारी गोरेलाल झा ने बताया कि मैं सुबह पांच बजे आरती करने जैसे ही मंदिर पहुंचा, प्रतिमा क्षतिग्रस्त मिली।

मैंने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मंदिर के सेवायत अशोक मंडल ने बताया कि सुबह तीन बजे मंदिर के ऊपरी तल पर अचानक नगाड़ा बजने की आवाज सुनाई दी। मैंने देखा एक व्यक्ति राधा-कृष्ण की मूर्तियां तोड़ रहा था। मैंने उसे पकड़ना चाहा तो वो मुझे धक्का देकर भाग गया है। आरोपी मानसिक रूप से बीमार है। कुछ देर बाद सीटी एसपी के. रामदास भी सन्हौला पहुंचे और मंदिर के पुजारी गोरेलाल झा तथा सेवायत अशोक मंडल से घटना की जानकारी ली। उन्होंने लोगों से शांति और सौहार्द कायम रखने की अपील की। कहा कि, पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। स्थिति नियंत्रण में है। मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ दंगा नियंत्रण बल व सीआईटी कमांडो की टीम कैंप रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *