धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में मंगलवार सुबह सिगरेट लाने से मना करने पर अंशु कुमार (08) के सिर में पड़ोसी नीतीश कुमार ने गोली मार दी। सदर अस्पताल में उपचार कर रहे चिकित्सक डा. अनुराग ने बच्चे को भागलपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। गोली बच्चे के सिर में फंसी हुई है। दायें आंख का हल्का हिस्सा बाहर निकल गया है। पुलिस आरोपित नीतीश कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। नीतीश पर पूर्व से कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
बच्चे के पिता रौशन कुमार बासखोर ने बताया कि वह धरहरा में ही एक सरकारी स्कूल में टोला सेवक हैं। छोटा बेटा अंशु कुमार पांचवीं कक्षा का छात्र है। मंगलवार सुबह अंशु घर के बाहर आग सेंक रहा था। इस बीच पड़ोसी नीतीश कुमार ने बेटे को बुलाया और कहा कि दुकान से सिगरेट लेकर जल्दी आओ।
अंशु ने सिगरेट लाने से मना कर दिया। आक्रोशित होकर नीतीश ने गाली देते हुए कमर से कट्टा निकालकर उसके सिर में गोली मार दी। थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि आरोपी नीतीश पर पहले से कई केस हैं। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। आरोपित नीतीश पर गोलीबारी व अपहरण जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं।