गांधी सेतु पर हाजीपुर की ओर पाया संख्या 20 के पास दो ट्रकों की टक्कर के बाद वाहनों का आवागमन प्रभातिव हो गया। बाद में क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को लेन से हटाया गया। इसके बाद वाहनों का आवागमन सामान्य हो सका। दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। ट्रकों की टक्कर के बाद रविवार को सेतु के पश्चिमी लेन पर जाम की स्थिति बन गयी। टक्कर की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को हटाकर परिचालन सामान्य करोन का प्रयास करने लगी। यातायात डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि ट्रकों की टक्कर में कोई भी जख्मी नहीं हुआ है। दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से लेन से हटाकर वाहनों का आवागन।