बेनीबाद थाने के दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच पर केवटसा चौक के समीप सोमवार की सुबह आठ बजे घने कुहासे में एंबुलेंस ने बस में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में एंबुलेंस सवार दो चालक और एक चिकित्सक घायल हो गए, जबकि मरीज और उसके दोनों परिजन बाल-बाल बच गए।
टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त
हो गया। दोनों चालक और चिकित्सक काफी देर तक केबिन में फंस रहे। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल असम निवासी चिकित्सक विनोद भारती, चालक रितेश शर्मा और वैशाली
निवासी चालक हीतेश शर्मा को केबिन से बाहर निकाल कर गायघाट सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। एंबुलेंस असम के शिलांग से मरीज को लेकर पटना जा रही थी।
