September 20, 2024

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब डाॅ. भीमराव आम्बेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण के विरोधी थे। जब संविधान बना, तब संविधान सभा ने निर्णय किया था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। लेकिन, 10 साल पहले इन लोगों (कांग्रेस) ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक में तो इन्होंने यह कर भी दिया है। वहां इन्होंने सब मुसलमानों को रातों-रात ओबीसी बना दिया। ओबीसी को मिले आरक्षण में से बहुत बड़ा हिस्सा इन्होंने वहां लूट लिया। क्या ओबीसी व एससी का आरक्षण हम छीनने देंगे। बाबा साहब का दिया हुआ आरक्षण कोई छीन नहीं सकता है। यह लोग आरक्षण व संविधान के विरोधी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आज विपक्ष के पूरे कुनबे पर प्रहार किया है। उन्होंने कांग्रेस, सपा पर तो वार किया है, बिहार के विपक्ष को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि इनके चारा घोटाले के चैंपियन(लालू यादव), जो अभी जेल से तबियत के बहाने बाहर घूम रहे हैं। नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं आपके अधिकारों की रक्षा करने के लिए आपसे 400 पार मांग रहा हूं। वे तो यहां तक कह रहे हैं कि पूरा का पूरा आरक्षण अब मुसलमानों को मिलना चाहिए। इसका मतलब दलित, आदिवासी और पिछड़ों के पास कुछ बचेगा ही नहीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने राजरानी रावत व कौशल किशोर को जिताने की अपील करते हुए कहा कि अच्छा होगा कि बाराबंकी व मोहनलालगंज में भाजपा का सांसद हो। भाजपा सांसद आपके लिए दिल्ली व लखनऊ से ज्यादा योजनाएं लेकर आयेंगे। यहां का विकास करेंगे। इंडी गठबंधन वाले अगर सांसद बनेंगे तो वह दिनभर मोदी को गाली देंगे। आप बताओ अपना वोट बर्बाद करोगे क्या ? हर बूथ पर भाजपा को विजयी बनाना है।

उन्होंने कहा कि आपको काम करने वाले और आपका भला करने वाले सांसद चाहिए। पांच साल मोदी को गाली देने वाले नहीं, क्षेत्र का विकास करने वाले सांसद चाहिए। इसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है – कमल। उन्होंने कहा कि आज एक तरफ देशहित के लिए समर्पित भाजपा एनडीए गठबंधन है और दूसरी तरफ देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए इंडी गठबंधन मैदान में है। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, ये इंडी वाले ताश के पत्तों की तरह बिखरने शुरू हो गए हैं। यहां जो बबुआ जी यानी समाजवादी शहजादे हैं, अब उन्होंने एक नई बुआ की शरण ली है। सपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनकी ये नई बुआ बंगाल में हैं। अब उनकी बंगाल वाली बुआ जी ने इंडी गठबंधन वालों को कहा है कि मैं आपको बाहर से सपोर्ट करूंगी। इंडी गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरी को कह दिया है कि खबरदार अगर हमारे खिलाफ पंजाब में बोला। पीएम पद को लेकर भी ये सब मुंगेरी लाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं। इनके सपनों की इंतहा देखिए। कांग्रेस के एक नेता ने कहा दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया, बस आंसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए। इनके सपनों की इंतहा देखिए, कांग्रेस के एक नेता ने कह दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *