July 1, 2025

बोकारों के चास थाना क्षेत्र में आस्था ज्वेलर्स में पांच करोड़ की लूट की गुत्थी बिएर एसटीएफ ने महज 24 बटे में सुलझा दी. विशेष टीम ने पटना पुलिस के सहयोग से इण्ट शातिर अपराधियों को, गिरफ्तार कर लिया, इनमें चार को पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र से और दो को मोतिहारी के छपवा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. इन सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष है. बदमाशों के पास से लूटे गये सोने के गहनी नकदी और कार बरामद हुई है. सभी आरोपितों को कानूनी कार्रवाई के लिए झारखंड पुलिस को सौपा जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्तों में पटना का राहुल स्टोन उर्फ डायमंड, पश्चिमी चंपारण का रौशन सिंह, वैशाली का नितेश कुमार और पूर्वी चंपारण के आदिच राज, रिस कुमार सुमन व समाफिन हवारों शामिल हैं।

अपना जुर्म कबूला पुछताछ में सभी आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. एसटीएफ बाकी बचे गहनों और अन्य आरोपितों की तलाश में भी जुटी है. मुख्य अत्रापित राहुल पटेल उर्फ डायमंड के खिलाफ पटना के चौक और बेजार थाने में आर्मी एक्ट के तहत केस दर्ज हैं. अन्य आरोपितों का आपसांधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बरामदगी में क्या-क्या मिला एसटीएफ की टीम ने आरोपियों के पास से जो सामान बरामद किये हैं, उनमें सोने की 23 अंगूठियां, सोने के छह मंगलसूत्र, सोने का एक ब्रेसलेट, 13,820 रुपये, तीन मोबाइल फोन और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है।

10 मिनट में लूट लिये थे पांच करोड़ के गहने 23 जून की शाम बोकारो के चास स्थित आस्था ज्वेलर्स में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलते हुए महज 10 मिनट के अंदर में तकरीबन पांच करोड़ के सोने के गहने व कैश लूट लिया था। ये लोग दो बाइक पर सवार होकर ग्राहक के रूप में आये और चांदी की अंगूठी दिखाने को कहा. दुकानदार अंगूठी दिखाने लगा और इसी दौरान अपराधियों ने दुकान के सभी स्टाफ व ग्राहकों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और गहने लूट कर फरार र हो हो गये. इसके बाद अपराधी बोकारो से भाग कर पटना आ गये।ज्वेलरी शोरूम में पहले भी की थी लूटपाट इससे पहले इस गैंग ने धनबाद के बैंक मोड़ व जमशेदपुर सिटी में ज्वेलर्स प्रतिष्ठान में लूट की घटना को अंजाम दिया है. सभी की तलाश लगातार झारखंड व बिहार के एसटीएफ को थी. पटना से काच लेकर सोमवार की शाम चास पहुंचे इसके बाद शाम को ही आस्था ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट के बाद तुरत शाम को बिहार के लिए रवाना हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *