बायसी प्रखंड के डांगराह फैजी टोला में इस साल कटाव काफी तेजी से कटाव चल रहा है लेकिन इस को रोकने के लिए अभी तक किसी प्रकार का कोई कार्य नही हो पाया है, जिससे यहां के लोग काफी भय के माहौल में जी रहे हैं, जिसकी सूचना पर क्षेत्र के कई बड़े-बड़े जनप्रतिनिधि और विभाग के कई बड़े-बड़े आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन अब तक सभी की कोशिशे धरातल पर नाकाम नजर आ रही है।
वहीं अंत में शुक्रवार को जदयू के अल्पसंख्यक के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम भी यहां के लोगों के सुख-दुख में मरहम पट्टी लगाने पहुंचे और कटाव स्थल का जायजा लिया। मौके पर पहुंचे मास्टर मुजाहिद ने बताया कि विभाग को बाढ़ आने से पूर्व कटाव स्थल का सूची तैयार कर वहां पर कार्य किया जाना चाहिए ना कि कटाव के समय, जिस स्थल पर भी कटाव का हो रही है वहां तत्काल सिर्फ कटाव को कम करने के लिए बास बम्बू से काम किया जाता है। जिसे कोई निश्चित समाधान नही है।
वहीं उन्होंने कई अली आला अधिकारी से बात भी की और बरसात के बाद जल संसाधन मंत्री से मिलकर ऐसी जगह को चिन्हित कर निश्चित समाधान करने का लोगो को आश्वासन दिया,जब कि मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधी मोहम्मद जहिरुददीन ने कहा कि इस को लेकर अब तक कई बार सभी बड़े जनप्रतिनी एव विभाग के सभी अधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया है लेकिन इसका अभी तक कोई निश्चित तो क्या तत्काल भी को कार्य शुरु नही किया गया है। वही मौके पर मुखिया प्रतिनिधी मोहम्मद जहीरूद्दीन, प्रखंड युवा सचिव युवा राजद शाहनवाज आलम, शरीफ आलम, इस्लाम, मंडल, मोहम्मद नौशाद आलम, अताबुर्रहमान, कबातुल्ला आलाम, अकमल हुसैन, यूसुफ आलम के साथ अन्य दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।