
पटना के रामकृष्णा नगर में मंगलवार की दोपहर एक बजे से दो गुटों के बीच शुरू हुए जमीन विवाद ने तूल पकड़ लिया। जमीन विवाद में अपराधियों के जमावड़े की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो अपराधी न्यू बाइपास पार कर कंकड़बाग थानांतर्गत रामलखन सिंह पथ स्थित एक मार्केट कॉम्प्लेक्स में घुस गए।
उन्हें खदेड़ते हुए पुलिस जब मार्केट के अंदर पहुंची तो आरोपितों ने चार राउंड फायरिंग कर दी। उस वक्त पुलिस काफी कम संख्या में थी। लिहाजा जवान और अफसर मार्केट कॉम्प्लेक्स के गेट के बाहर ही रुक गये। उन्होंने वहां लगे ग्रिल को बंद कर अधिकारियों को खबर दी। मौके पर पहुंचे एसएसपी अवकाश कुमा जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा हुआ । जब पुलिस ने झगड़ा करने वालों को खदेड़ा तो वे एक मार्केट कॉम्प्लेक्स में घुस गये और फायरिंग की।
पुलिस ने धैर्यपूर्वक अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। अवकाश कुमार, एसएसपी, पटना और एसटीएफ ने चारों को पकड़ लिया। बाद में दो को छोड़ दिया। आरोपितों ने माना कि जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। इसी को लेकर धर्मेंद्र कुमार और दयानंद कुमार के कहने पर रिशु की हत्या के लिए धर्मेंद्र के घर में 8-10 लोग जुटे थे।