
सासाराम नगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले में एक छात्र ने कमरे में घुसकर छात्रा को गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद छात्र ने खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलते ही रोहतास के एसपी रौशन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची। दोनों इंटरमीडिएट में पढ़ते थे। छात्रा करगहर के कल्याणपुर गांव की निवासी थी, जबकि छात्र करगहर के मोमिनपुर का रहनेवाला था।
दोनों यहां किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करते थे। छात्रा के कमरे पर छात्र देर शाम आया तथा उसे गोली मार दी, फिर खुद को भी गोली मार कर खुदकुशी कर ली। घटनास्थल से पिरतौल भी बरामद हुई है। एफएसएल की टीम जांच कर रही है। एसपी रौशन कुमार ने कहा कि दोनों नाबालिग हैं। छात्र के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है।