
राघोपुर थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी गांव में किशनपुर थाना क्षेत्र के मधुरा – गांव निवासी पप्पू कुमार प्रभाकर के पुत्र प्रिंस कुमार की हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने शव को टुकड़ों में काटकर तिलावे नदी में फेंक दिया, बुधवार की सुबह नदी किनारे सिर मिला. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें घटनास्थल से लगभग चार किलोमीटर दूर तिलावे नदी से धड़ भी बरामद कर लिया. पिता ने बताया कि 13 जुलाई को दोपहर लगभग तीन बजे प्रिंस अपने मित्र नीतीश कुमार के साथ धरहरा स्थित ननिहाल के लिए बाइक से निकला था. इसके बाद वह नहीं लौटा.