नए साल की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के कुरकुरी मांझी टोला में आधी रात एक दोस्त ने ही अपने साथी की गला दबाकर हत्या कर दी. बहन के साथ कथित अवैध संबंध से नाराज आरोपी ने सोते समय वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है.
पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरकुरी गांव में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की आधी रात सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई है. 16 साल के किशोर गोलू मांझी की गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान अवधेश मांझी के बेटे गोलू मांझी के रूप में हुई है. गोलू मांझी शत्रुघ्न राय के खटाल में काम करता था और वहीं आरोपी दोस्त के साथ रहता और सोता था. पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या का मुख्य कारण आरोपी की बहन के साथ मृतक का कथित प्रेम संबंध था. आरोपी बार-बार गोलू पर संबंध तोड़ने का दबाव बना रहा था, लेकिन बात नहीं मानने पर उसने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दे दिया.
एसडीओपी-1 सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अनीश कुमार उर्फ छोटन को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन और उसके कपड़े पानी की टंकी से बरामद किए हैं. पुलिस ने शव को देवी मंदिर कुरकुरी के पास से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स पटना भेज दिया है. सुबह शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस का कहना है कि सभी साक्ष्यों के आधार पर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. थाना अध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहबाज आलम ने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए गए है.
