December 21, 2024

अदा शर्मा ने अपने अभिनय से अपनी पहचान बनाई है। । उन्होंने ‘द केरल स्टोरी’ और ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ में दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। सुदीप्तो सेन की निर्देशित फिल्म ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ में उनके अभिनय को काफी सराहा गया। अब अदा शर्मा की यह फिल्म ओटीटी पर 17 मई को रिलीज होने जा रही है।

आईपीएस नीरजा माधवन के किरदार में अदा शर्मा नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए काम करती दिखेंगी। यह फिल्म जी5 पर देख सकते हैं। फिल्म ‘बस्तर… ‘ 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अदा शर्मा के अलावा इंदिरा तिवारी व राइमा सेन ने भी काम किया था। देश में होने वाली अज्ञात घटनाओं से पर्दा उठाती है। यह फिल्म कई लोगों को खूनी व हिंसक लग सकती है।
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में अभिनेता किशोर कदम की झलक भी दिखाई देती है। राष्ट्रगान गाते समय लोगों के कत्ले आम के दृश्यों से लेकर बच्चों को जलाना, राजनीतिक हस्तियों को गोली मार देना और निर्दोषों को फांसी पर लटकाना, सिनेमा ने कई रोमांचकारी घटनाएं दिखाई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *