July 2, 2025

अभिनेत्री रानी मुखर्जी एक बार फिर अपनी दमदार फ्रेंचाइजी ‘मर्दानी’ के तीसरे भाग ‘मर्दानी-3’ के साथ दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस लंबे समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक बार फिर रानी पुलिस की वर्दी में एक सशक्त और बेखौफ अफसर के रूप में नजर आएंगी। इस बार फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं। अब फिल्म में जानकी बोदीवाला एंट्री हो चुकी है। साथ ही उनके किरदार से भी पर्दा उठ गया है, जो कहानी में एक अहम मोड़ लेकर आएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी मुखर्जी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मर्दानी-3’ की स्टारकास्ट में अब जानकी बोदीवाला भी जुड़ चुकी हैं। इस फिल्म में जानकी एक पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगी। खास बात यह है कि उन्होंने मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है। जानकी ने साल 2024 में फिल्म ‘शैतान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया था। इससे पहले वह 2015 में गुजराती फिल्म ‘छैलो दिवस’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर चुकी हैं।

‘मर्दानी-3’ की रिलीज डेट का खुलासा हो चुका है। यह फिल्म 27 फरवरी, 2026 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। इस बार निर्देशन की बागडोर अभिराज मीनावाला ने संभाली है, जबकि फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं। ‘मर्दानी’ फ्रैंचाइज़ी की शुरुआत 22 अगस्त, 2014 को हुई थी और इसका दूसरा पार्ट 2019 में रिलीज हुआ था। फिल्म में रानी मुखर्जी एक जांबाज पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नजर आई थीं। पहले भाग का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *