
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पुलिस ने सिलीगुड़ी में एक माह पूर्व एक ज्वेलरी दुकान से पांच किलो सोना की हुई लूट के मामले में एक आरोपित भगवानगंज थाना के दनारा गांव के मो सोहेल के पुत्र मो इमरान को मंगलवार को पटना के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल सिलीगुड़ी पुलिस न उसे मसौढ़ी थाना लाकर उससे पूछताछ – कर रही थी. बताया जाता है कि करीब एक माह पूर्व पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी स्थित एक ज्वेलरी दुकान से बदमाशों ने पांच किलो सोना लूट लिया था। इस मामले में एक दर्जन बदमाश आरोपित हैं. इनमें भगवानगंज थाना के दनारा के मो इमरान भी आरोपित है।
बताया जाता है कि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद इमरान पटना भाग आया था. इधर उसकी तलाश में बीते शनिवार को सिलीगुड़ी पुलिस मसौढ़ी पहुंची थी और आरोपित के मोबाइल लोकेशन के आधार पर मसौढ़ी थाना और भगवानगंज थाना के विभिन्न मोहल्लों में उसकी तलाश की थी. लेकिन आरोपित द्वारा बार-बार जगह बदल देने के कारण सिलीगुड़ी पुलिस उसे नहीं गिरफ्तार कर पा रही थी।
इसीबीच मंगलवार को सिलीगुड़ी पुलिस को इमरान के मोबाइल का टावर लोकेशन पटना के एक होटल का मिला और पुलिस उस होटल में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद सोना और घटना में प्रयुक्त पिस्तौल की बरामदगी को लेकर पुलिस उसे उसके घर दनारा ले गयी और उसके घर की तलाशी ली. हालांकि तलाशी में पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लगा. सिलीगुड़ी पुलिस को भरोसा है कि घटना में प्रयुक्त पिस्तौल इमरान ने ही कहीं छुपा रखा है और नहीं बता रहा है. फिलहाल सिलीगुड़ी पुलिस उससे मसौढ़ी थाना में पूछताछ कर रही थी।