April 19, 2025

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदनशहीद पहाड़ी के पास स्थित एक रेस्टोरेंट के सामने बुधवार की रात लगभग नौ बजे एक युवक की पिटाई के बाद उसके सिर में गोली मार दी गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। देर रात उसकी पहचान चंदनशहीद पहाड़ी के पास स्थित घोसी टोला निवासी 25 वर्षीय मजनू गद्दी के रूप में की गई। बेटे की मौत खबर सुनते ही उसकी मां 60 वर्षीया आयशा खातून की तबीयत बिगड़ गई, गुरुवार की भोर में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। युवक मार्बल मिस्त्री था। गुरुवार को बेटे व मां का जनाजा एक साथ निकाला गया।

एसपी रौशन कुमार ने बताया कि युवक की हत्या के पीछे जमीन विवाद या पुरानी रंजिश की आशंका है। तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत घटना के बाद शोकाकुल परिवार के सदस्य जागरण में लेकर पूछताछ की जा रही है। शीघ्र ही आरोपित पकड़े जाएंगे और हत्या का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस की तैनाती कर दी गई है। इधर, मृतक के पिता काला गद्दी ने इंटरनेट मीडिया पर दिए गए बयान में अपने ही टोले के दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने हत्या कराने में एक महिला द्वारा सुपारी देने की भी बात भी कही है। हालांकि पुलिस इस आरोप पर कुछ भी कहने से परहेज कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *