बलिया बेलोन थाना क्षेत्र की चनदहर पंचायत के खाड़ी गांव में मंगलवार की सरेशाम बदमाशों ने महिला की छह गोली मार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद सभी बदमाश बाइक से फरार हो गए।
छह गोलियां लगने से खाड़ी गांव निवासी महिला नुजहत बानो (35 वर्ष) की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची बलिया बेलौन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। लोगों के अनुसार, मंगलवार की
देर शाम नुजहत बानो किसी काम से घर की गली में गयी थी। इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं और फरार हो गये। मृतका सिकन्दर की दूसरी पत्नी थी। पहली पत्नी के साथ वह दिल्ली में है। घर में केवल ससुर मौजूद थे। थानाध्यक्ष ने बताया हर बिंदु पर मामले की जांच हो रही है।
