April 28, 2025

अगमकुआं थाना क्षेत्र के नालंदा मेडिकल कालेज परिसर में भाई का पोस्टमार्टम कराने के लिए कक्ष के समीप सड़क से कुछ दूरी पर बैठी एक महिला और उसके रिश्तेदार को शुक्रवार की शाम लगभग छह बजे तेज रफ्तार स्कार्पियो ने कुचल दिया। महिला को एनएमसीएच की इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की पहचान दरभंगा के कबीरचक गांव निवासी रंजीत पासवान की पत्नी 50 वर्षीया मुन्नी देवी के रूप में हुई, वह अपने भाई विजय पासवान का पोस्टमार्टम कराने के लिए कक्ष के सामने सड़क किनारे बैठी थी। भाई गत दिनों दरभंगा में हुए एक सड़क हादसे में जख्मी हो गया था। शुक्रवार की सुबह एनएमसीएच में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। बहन मुन्नी समेत अन्य स्वजन उसका
पोस्टमार्टम कराने के लिए वहां जमा थे। एक अन्य स्वजन लक्ष्मण पासवान के पैर में स्कार्पियो की टक्कर से गंभीर चोट लगी है। उन्हें एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

एएसपी अतुलेश झां ने बताया कि महिला व उसके स्वजन तरफ भाग निकले। विद्यार्थियों ने मृतक महिला व जख्मी को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। पुलिस स्कार्पियो सवार युवकों की तलाश में जुटी है। कुचलने वाले स्कार्पियो से दो ऐप्रन, बैडमिंटन का रैकेट व बैग मिले हैं। यह वाहन एनएमसीएच के किस मेडिकल विद्यार्थी या कर्मी का है, जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के बाद स्कार्पियो से उतरकर दो युवक हास्टल की प्राचार्य बोलीं, दोषी कोई हो सजा मिलनी चाहिए: एनएमसीएच की प्राचार्य प्रो. डा. उषा कुमारी ने दुर्घटना में महिला की मौत को दुखद बताया। कालेज परिसर में स्कर्पियो तेज गति से चलाने और दुर्घटना को अंजाम देने वाला कोई भी हो, उसे जरूर सजा मिलनी चाहिए। पुलिस अपना काम कर रही है। कालेज प्रशासन इसमें सहयोग करेगा।
बहन की मौत की सूचना से भाभी को आया हार्ट अटैक दरभंगा : घटना की सूचना घर पर मिलते ही भाभी को हार्ट अटैक आ गया। उसे गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। दोनार निवासी विजय पासवान (40) की बड़ी बहन मुन्नी देवी (50) इलाज कराने साथ में गई थी। उधर, इस सूचना से विजय की भाभी किशुन पासवान की पत्नी नीलू देवी को हार्ट अटैक आ गया। इस सूचना से देर शाम बड़े भाई किशुन पासवान की स्थिति भी खराब हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *