April 19, 2025

गांधी सेतु पर ट्रक खराब होने के कारण शुक्रवार को दो घंटे तक जाम लग गया। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। गांधी सेतु पर जाम के कारण छोटी गाड़ियों को दूसरी लेने से निकाला गया।

शुक्रवार की दोपहर पटना से हाजीपुर जाने वाली लेन में हाजीपुर की ओर पाया संख्या 9 के पास एक ट्रक खराब हो गया। जिसकी वजह से वाहनों को आगे निकलने में परेशानी होने लगी और कुछ ही देर में पश्चिमी लेन पर वाहनों की कतार लग गई। थोड़ी देर बाद दूसरे वाहनकी मदद से खराब हुई गाड़ी को गांधी सेतु से हटाया गया। इसके बाद वाहनों का आवागमन सामान्य हुआ ।

इधर एक लाइन पर दबाव बढ़ने के कारण हाजीपुर से पटना आने वाले यात्रियों को भी जाम का सामना करना पड़ा। शुक्रवार की शाम सेतु पर गाड़ियां सरक रही थी। गांधी सेतु पर तैनात ट्रैफिक के जवान छोटी गाड़ियों को दूसरी लाइन से निकालने का प्रयास कर रहे थे। देर शाम वाहनों का दबाव कम होने के बाद सेतु पर परिचालन सामान्य हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *