April 19, 2025

काको थाना क्षेत्र के पहल बिगहा गांव में मंगलवार की देर रात नकाबपोश अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। एक घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर शिक्षिका की हत्या कर दी। साथ ही जमकर लूटपाट भी की। 30 वर्षीया शिक्षिका कुमारी स्नेहलता काको के वरावां मध्य विद्यालय में कार्यरत थीं। वह अपने मायके पहल बिगहा में रहकर विद्यालय आती-जाती थीं।

सूचना पर बुधवार की सुबह एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि गांव के लोग 20-25 राउंड फायरिंग की बात कर रहे हैं। पुलिस ने सात खोखा बरामद किया है। घटना का मुख्य कारण जमीन विवाद है। अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है, जिसमें कुछ का आपराधिक इतिहास भी है।

स्वजन ने आवेदन पर सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी की गई है, जिसमें तीन आरोपित गांव के ही हैं। शिक्षिका के भाई रोहित कुमार ने बताया कि रात में लगभग 11 बजे 20-25 हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की नीयत से घर पर हमला बोल दिया। अंधाधुंध फायरिंग के बीच घर से नकदी लूट ली और एक गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। फायरिंग में गोली लगने से बहन की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *