
सिमराही में मंगलवार को एक कार पर बांग्लादेश का झंडा लगा देखा गया। बताया जा रहा है कि यह कार बेरदह की ओर से आई और सिमराही स्थित रेफरल अस्पताल राघोपुर रोड में चली गई। फिर रामनगर रोड होते हुए बायपास के रास्ते एनएच-27 पहुंची। इसके बाद कार भपटियाही की दिशा में निकल गई। इस दौरान कई लोगों ने कार का वीडियो बना लिया। लोगों ने जब कार पर बांग्लादेश का झंडा देखा तो वे हैरान रह गए। कार का नंबर सुपौल जिले कही है। एसपी शैशव यादव का कहना है कि बांग्लादेश का झंडा लगी कार को जब्त करते हुए उस पर सवार व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है।