January 23, 2026

गया जिले के आमस थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड हमजापुर के इमामगंज मोड़ के पास मंगलवार की रात्रि हाइवा और यात्री बस में टक्कर हो गई। इस हादसे में बस चालक लाल बाबू शाह 35(बक्सर) की बस के केबिन में दबकर ही मौत हो गई जबकि बस पर सवार विभिन्न जगहों के17 यात्री घायल हो गए हैं।
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण और पुलिस के सहयोग से मृतक चालक के शव को निकाला गया और घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी भेजा गया। जय राम नामक यात्री बस यात्रियों को लेकर रात्रि के समय बोकारो से बक्सर जा रही थी
अनुमंडलीय अस्पताल में घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर पुष्कर ने बताया कि सात घायलों को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर किया गया है। शेष घायलों को मरहम पट्टी के बाद घर भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *