March 12, 2025

सिमरी थाना क्षेत्र में कालेज जा रही छात्रा को अगवा कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शनिवार को युवती को कालेज जाने के रास्ते से बगल के गांव के एक युवक ने अगवा कर लिया। एक होटल में नशा खिलाकर उससे दुष्कर्म किया गया। गंभीर हालत में दिल्ली मोड़ स्थित एक अस्पताल में आरोपी युवक ने भर्ती करा दिया।

जहां उसकी मौत होने पर शव को छोड़कर वह भाग रहा था। इसी दौरान हास्पिटल कर्मी ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान बहादुरपुर प्रखंड की जलवार पंचायत के पृथ्वी राज (22) के रूप में की गई है। शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल (डीएमसीएच) भेज दिया। युवती इंटर की छात्रा थी।

उसकी मां के आवेदन पर सिमरी थाना में दर्ज प्राथमिकी में गिरफ्तार युवक पृथ्वी राज और उसके माता-पिता को आरोपित किया गया है। प्राथमिकी में कहा गया है उनकी पुत्री एक मार्च की सुबह घर से कालेज के काम से दरभंगा गई थी। इस दौरान पृथ्वीराज ने जबरन रास्ते में बहला-फुसला कर अपने कब्जे में ले लिया और फिर अगवा कर दरभंगा ले गया। शनिवार की दोपहर मोबाइल पर मुझे सूचना मिली कि मेरी पुत्री को गंभीर हालत में पृथ्वीराज नाम के युवक ने दरभंगा के दिल्ली मोड़ स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *